प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील के बाद कोरोना वाइरस की चुनौतियों के बीच व देश मे लॉकडाउन के बाद भी समस्त भारतवासियो ने अपनी एकता का परिचय देते हुए घरो में रहकर हर्षोल्लास व से मनाया दीपोत्सव।
लोगों ने अपने घरों की लाइट को बंद रखा व किसी ने दीप जलाए तो किसी ने मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाई। राजनीतिक पार्टी की बडी बडी हस्तियों से लेकर आम लोगों तक सभी इस प्रकाश उत्सव में शामिल दिखे। प्रकाश का यह नजारा देखकर ऐसा लग रहा था जैसे रात दिवाली का उत्सव हो।
वही शकरपुर निवासी छोटे छोटे बच्चों ने अनार बम, मोमबत्ती व दीप जलाकर अपनी छतों, बालकोनियो व रोड पर आकर 9 बजे 9 मिनट को उत्साह के रूप में मनाया इस मौके पर डब्ल्यू ऐ ब्लाक की पूनम शर्मा ने 'वंदे मातरम' व 'भारत माता की जय' के नारे लगाये वही प्रवीन कुमार ने घर के बाहर दीप जलाये व कॉलम पर देश भक्ति गीत चलाकर माहौल को हर्षोल्लास के साथ मनाया शकरपुर वासियों ने बढ़ चढ़ कर इस दीपोत्सव मे भाग लिया।" alt="" aria-hidden="true" />
WA / WB व H ब्लाक के सभी बुद्धिजीवी व वरिष्ठ नागरिकों ने घरों में रहकर शांति पूर्वक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आदेशो का पालन करते हुए देश हित एकता का परिचय देते हुए कार्यक्रम को सफल बनाया।